Posts

Showing posts from January, 2019

पीएम नरेंद्र मोदी ने क्या वाक़ई प्रयागराज कुंभ मेले में लगाई डुबकी?

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 4-5 पुरानी तस्वीरें इस दावे के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं कि 'पीएम मोदी ने कुंभ मेले में लगाई डुबकी'. दक्षिणपंथी रुझान वाले कई फ़ेसबुक ग्रुप्स में पोस्ट की गईं इन तस्वीरों को हज़ारों बार शेयर किया जा चुका है. ये तस्वीरें ट्विटर पर भी पोस्ट की गई हैं. पीएम मोदी को 'हिंदू शेर' लिखने वाले कई लोगों ने इन तस्वीरों के आधार पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर सवाल उठाया है. उन्होंने लिखा है, "ख़ुद को जनेऊधारी हिंदू कहने वाले राहुल गांधी कब कुंभ में डुबकी लगाएंगे?" उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (इलाहाबाद) में 12 साल में एक बार होने वाले कुंभ मेले की शु रुआत हो चुकी है जिसे दुनिया में हिंदुओं का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन कहा जाता है. 49 दिन तक चलने वाले कुंभ मेले (अर्ध-कुंभ) का पहला शाही स्नान 15 जनवरी (मकर सक्रांति) को शुरू हुआ था. आने वाले दिनों में छह मुख्य पर्वों पर और शाही स्नान होंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 दिसंबर को कुंभ मेले की शुरुआत से पहले तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए प्रयागराज (यूपी) गए ज़रूर थे

चांदी की हुई 'चांदी', सोने में भी हल्की चमक लौटी

नये साल के दूसरे हफ्ते में मांग बढ़ने से चांदी के भाव इजाफा हुआ है. चांदी 300 रुपये मजबूत होकर 40,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. इसके अलावा सोने में भी चमक लौटी है. दरअसल शादी-विवाह के सीजन की मांग को पूरा करने के लिए आभूषण विनिर्माताओं की लिवाली बढ़ने से दिल्ली सर्राफा बाजार में बुध वार को सोना 110 रुपये मजबूत होकर 3 2,800 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. जबकि औद्योगिक इकाइयों तथा सिक्का विनिर्माताओं की ताजा लिवाली से चांदी भी 300 रुपये मजबूत होकर 40,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. कारोबारियों ने कहा कि विशेष रूप से शादी विवाह के सीजन की मांग को पूरा करने के लिए स्थानीय जौहरियों की मांग से बाजार धारणा मजबूत हुई. हालांकि, नकारात्मक वैश्विक रुख से बहुमूल्य धातुओं में लाभ सीमित रहा. वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में बुधवार को सोना टूटकर 1,283.20 डॉलर प्रति औंस पर आ गया, चांदी भी 0.26 प्रतिशत के नुकसान से 15.67 डॉलर प्रति औंस रह गई. दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता 11 0-110 रुपये की बढ़त के साथ क्रमश: 32,800 और 32,650 रुपये प्रति दस ग्राम पर

बिग बॉस 12 के इस कंटेस्टेंट को नापसंद करती हैं दीपिका कक्कड़ इब्राहिम, कभी नहीं मिलेंगी

दीपिका कक्कड़ इब्राहिम ने बिग बॉस सीजन 12 के दौरान घर के अंदर सिर्फ एक ही रिश्ता बनाया. शो में एक्ट्रेस और क्रिकेटर श्रीसंत के बीच भाई-बहन का मजबूत बॉन्ड देखने को मिला. वे दोनों शुरुआत से ही गेम में साथ रहे. बाकी घरवालों से दीपिका का कम होता था. दीपिका की घर में वकील बाबू रोमिल चौधरी से बिल्कुल नहीं बनती थी. दीपिका ने बिग बॉस हाउस में खुलेआम रोमिल चौधरी को नापसंद करने की बात कबूली थी. घर से निकलने के बाद आज तक को दिए इंटरव्यू में भी दीपिका ने कहा कि वो रोमिल से कभी नहीं मिलेंगी. एक्ट्रेस ने कहा- ''मैं सामने से होकर रोमिल चौधरी से कभी नहीं मिलना चाहूंगी. पता नहीं क्या है उनके बारे में जो मैं उन्हें पसंद नहीं करती. पूरे सीजन वो मुझे पसंद नहीं आए. ये बात रोमिल भी जानते हैं.'' दीपिका ने बताया कि रोमिल चौधरी बिल्कुल भी सीधे साधे नहीं है. बकौल दीपिका, ''जो लोग हर कदम पर सामने वाले को नीचा दिखाते हैं, मुझे उनसे दिक्कत है. जिस तरह से रोमिल शो में रहे वो शायद शो के लिए अच्छा होगा. लेकिन मुझे रोमिल की जर्नी पसंद नहीं आई. मैं उनसे कभी कॉन्टैक्ट नहीं करना चाहूंगी.&#