Posts

Showing posts from November, 2018

गुजरात की यूनिवर्सिटी में चलेगी बैलगाड़ी: पहले किराया दो, फिर विभाग में जाओ

वीर नर्मद दक्षिण गुजरात यूनिवर्सिटी के कैम्पस में अब बैलगाड़ी चलेगी। कुलपति शिवेंद्र गुप्ता ने बताया कि खेती के महत्व को समझाने के लिए और प्रदूषण को कम करने के लिए हम यह पहल कर रहे हैं। अब कैम्पस में सभी तरह के वाहनों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। किसी भी दफ्तर या विभाग में जाने के लिए बैलगाड़ियां होंगी, जिसका किराया लिया जाएगा। हालांकि, यह साफ नहीं किया गया कि इसे कब से लागू किया जाएगा। कुलपति गुप्ता ने बताया, "यूनिवर्सिटी में हुए दो दिवसीय कृषि कार्यक्रम में इस प्रस्ताव को राज्य के कृषि मंत्री के सामने रखा गया। इसके लिए उन्होंने हामी भर दी है। इसके अलावा यूनिवर्सिटी में गोशाला भी बनाई जाएगी। ये काम कृषि विभाग के अंतर्गत होंगे।" उन्होंने बताया कि शुरू में यह योजना प्रायोगिक तौर पर लागू की जाएगी, जिसमें यूनिवर्सिटी के छात्रों और शिक्षकों को छूट मिलेगी। बाद में सभी के लिए वाहनों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। किराया बाद में तय होगा :  गुप्ता का कहना है कि सभी को अपनी गाड़ियां यूनिवर्सिटी के बाहर पार्क करनी होंगी। कैम्पस में किराये पर बैलगाड़ियां उपलब्ध रहेंगी। किराया बा