गुजरात की यूनिवर्सिटी में चलेगी बैलगाड़ी: पहले किराया दो, फिर विभाग में जाओ

वीर नर्मद दक्षिण गुजरात यूनिवर्सिटी के कैम्पस में अब बैलगाड़ी चलेगी। कुलपति शिवेंद्र गुप्ता ने बताया कि खेती के महत्व को समझाने के लिए और प्रदूषण को कम करने के लिए हम यह पहल कर रहे हैं। अब कैम्पस में सभी तरह के वाहनों पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। किसी भी दफ्तर या विभाग में जाने के लिए बैलगाड़ियां होंगी, जिसका किराया लिया जाएगा। हालांकि, यह साफ नहीं किया गया कि इसे कब से लागू किया जाएगा।

कुलपति गुप्ता ने बताया, "यूनिवर्सिटी में हुए दो दिवसीय कृषि कार्यक्रम में इस प्रस्ताव को राज्य के कृषि मंत्री के सामने रखा गया। इसके लिए उन्होंने हामी भर दी है। इसके अलावा यूनिवर्सिटी में गोशाला भी बनाई जाएगी। ये काम कृषि विभाग के अंतर्गत होंगे।" उन्होंने बताया कि शुरू में यह योजना प्रायोगिक तौर पर लागू की जाएगी, जिसमें यूनिवर्सिटी के छात्रों और शिक्षकों को छूट मिलेगी। बाद में सभी के लिए वाहनों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया जाएगा।

किराया बाद में तय होगा :  गुप्ता का कहना है कि सभी को अपनी गाड़ियां यूनिवर्सिटी के बाहर पार्क करनी होंगी। कैम्पस में किराये पर बैलगाड़ियां उपलब्ध रहेंगी। किराया बाद में तय किया जाएगा। किसान और खेती दोनों देश के लिए बहुत जरूरी हैं, इसलिए कृषि विभाग के पास एक गौशाला बनाई जाएगी। किसानों से गाय खरीदकर इसमें पाली जाएंगी। इसके लिए बाहर से फंड इकट्ठा किया जाएगा। यूनिवर्सिटी के खेतों में जो घास होती है, उसे बेचने की बजाय गोशाला में दिया जाएगा।

राज्य में पहली बार रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी में ट्रैफिक मैनेजमेंट की पढ़ाई होने जा रही है। इस कोर्स का नाम पीजी डिप्लोमा इन रोड ट्रांसपोर्ट है। अगले सेशन (2019-20) में इस नए कोर्स में एडमिशन लिया जाएगा। इसके माध्यम से प्रत्येक वर्ष 20 ट्रैफिक प्रोफेशनल्स तैयार किए जाएंगे। सोमवार को वीसी अजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में विवि मुख्यालय में एकेडमिक काउंसिल की बैठक हुई, जिसमें पीजी डिप्लोमा इन ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट कोर्स को स्वीकृति प्रदान कर दी गई।

काउंसिल ने कुल पांच नए कोर्स की दी स्वीकृति
बैठक में बताया गया कि राज्य में कमांड सेंटर स्थापित किया जाना है। इसमें ट्रैफिक प्रोफेशनल्स की आवश्यकता पड़ेगी। काउंसिल ने कुल पांच नए कोर्स को स्वीकृति प्रदान की है। बैठक में कुलपति के अलावा आरयू के पूर्व वीसी डॉ. एए खान, जाने- माने गणितज्ञ डॉ. केसी प्रसाद, रिम्स के डॉ. भुपेंद्र सिंह, रक्षा विवि के रजिस्ट्रार डॉ. एमके जमुआर समेत अन्य सदस्य थे।

पीजी डिप्लोमा इन रोड ट्रांसपोर्ट कोर्स से तैयार होंगे 20 ट्रैफिक प्रोफेशनल्स
रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी में अगले सेशन (2019-21) से पीजी साइबर सिक्योरिटी व पीजी फॉरेंसिक साइंस की पढ़ाई होगी। इस दोनों कोर्स का डिजाइन वैश्विक डिमांड को ध्यान में रखकर किया गया है। रजिस्ट्रार ने बताया कि इसमें एक पेपर में छात्र अपने अनुसार किसी भी टॉपिक पर रिसर्च करेंगे। इनोवेशन सह रिसर्च पेपर 100 अंक होगा। इसका उद्देश्य इनोवेशन और रिसर्च को बढ़ावा देना है।

सिक्युरिटी मैनेजमेंट की होगी पढ़ाई
रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी में अगले सेशन से बीबीए इन सिक्युरिटी मैनजेमेंट की पढ़ाई शुरू की जाएगी। इसके लिए यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा कोर्स का सिलेबस और संचालन के लिए रेगुलेशन को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इसके अलावा पीएचडी कोर्स की पढ़ाई भी शुरू की जाएगी। इसका भी रेगुलेशन तैयार कर लिया गया है। इस कोर्स के सिलेबस को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।

Comments

Popular posts from this blog

Боевики ИГ устроили бунт в колонии в Таджикистане, погибли 32 человека

सलमान ने कहा - अगर आज माय लव ज़िन्दा होती तो वह अनूप जलोटा से बेहतर सिंगर होती

挪威午餐餐包的艺术:简单、方便而刻板